The Uttar Pradesh Public Service Commission has postponed the PCS Mains Exam, 2021. This exam was to be held from January 28 to 31 this month. The exam has been postponed due to corona virus infection. Now this exam will be conducted after two months in March, from 23 to 27 March, while in Uttar Pradesh the teacher eligibility test is to be held on 23 January. Now the danger of corona is looming on the exam.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेन्स परीक्षा, 2021 स्थगित कर दी गई है। इस महीने 28 से 31 जनवरी तक ये परीक्षा होनी थी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब ये परीक्षा दो महीने बाद मार्च में, 23 से 27 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी, वंही उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की जानी है. अब परीक्षा पर कोरोना का खतरा मंडराता दिख रहा है.
#UPPCSMainsExam2022 #UPTETExam #Postponed